fbpx

Landing Page

सुखायु आयुर्वेद

हम करते हैं स्पाइन की बिमारियों का

सफलतापूर्वक बिना सर्जरी के इलाज

क्योंकि हम 

समझते हैं आपकी स्पाइन को बेहतर 

जब दर्द का इलाज़ संभव है तो 

फिर दर्द को दबाना क्यों? 

अब दर्द दबाएं नहीं, दर्द से मुक्ति पाएं!! 

स्लिप डिस्क का आयुर्वेद से समाधान

कमर और गर्दन का दर्द आजकल एक आम समस्या बन गया है! आज हरेक दुसरा आदमी इस समस्या से ग्रस्त है।

दर्द होने के साथ ही एक डर सताने लगता है की अब सर्जरी के अलावा कोई रास्ता नहीं। और इसी के चलते या तो रोगी दर्द को दबाता रहता है और या फिर अवैज्ञानिक तरीकों से अपनी समस्या का इलाज़ ढूंढने लगता है। 

इसी सब के चलते बीमारी धीरे धीरे बड़ी होने लगती है।  

घबराइए मत!! 

आयुर्वेद द्वारा सुखायु पर जहां अभी तक 15000 रोगी ठीक हो चुके हैं, आप भी अपनी समस्या को जड़ से मिटा सकते हैं।  

हम केवल दर्द नहीं, दर्द के कारण को जड़ से मिटाते हैं!! 

  • Drop files here or
    Accepted file types: jpg, jpeg, gif, pdf, zip.

हमारी विशेषताएं

इलाज़ तो बहुत सारे संस्थान करते हैं, लेकिन रिजल्ट्स बहुत कम दे पाते हैं!

सुखायु आयुर्वेद पर हम पिछले 15 वर्षों से सतत 90% से अधिक रिजल्ट्स दे रहे हैं।

वैज्ञानिक तरीकों से इलाज

किसी भी चिकित्सा में सबसे जरुरी होता है की चिकित्सा से किसी प्रकार का दुष्प्रभाव ना हो। और बात जब एक बहुत ही महत्वपूर्ण और नाजुक हिस्से की हो तो यह और भी जरुरी हो जाता है की आप की चिकित्सा पूर्णरूपेण वैज्ञानिक तरीकों पर आधारित हो। क्योंकि सही इलाज तभी संभव है जब चिकित्सा सही से की जाए। 

स्थाई समाधान

दर्द को दबाने के अलग अलग कई तरीके हो सकते हैं, लेकिन दर्द से मुक्ति पाने का एक ही तरीका है- और वो है दर्द के कारण को जड़ से सही करना। सुखायु आयुर्वेद पर वैद्य प्रदीप शर्मा जी के नेतृत्व में हम इसी कार्य शैली पर काम करते हैं, ताकि एक बार के इलाज़ के बाद आपको दुबारा समस्या ना हो।  

बिना दुष्प्रभाव की चिकित्सा

हम लोगों ने एक चीज़ को ना होते हुए भी स्वीकार कर लिया है की कोई भी चिकित्सा हो उसका दुष्प्रभाव तो होना तय है। क्योंकि हम जब भी चिकित्सा के लिए जाते हैं तो हमें अपने स्वास्थय से एक तय कीमत चुकानी होती है।  

लेकिन आयुर्वेद में ऐसा नहीं है।  

सबसे बड़ी बात है की हम इलाज़ के दौरान – खींचना, रगड़ना, मरोड़ना या फिर किसी प्रकार का अवैज्ञानिक काम नहीं करते हैं। हम तो बस आपकी रीढ़ की हड्डी को वैसा दुबारा बनाना चाहते हैं जैसी वो प्राकृतिक तौर पर थी!! 

हमारी चिकित्सा का तरीका

आयुर्वेदिक औषधियां

आयुर्वेद दोषों के सिद्धांत पर चिकित्सा करता है और हरेक बीमारी में जब तक दोषों को साम्य अवस्था में नहीं लाया जाए तब तक चिकित्सा सम्पूर्ण नहीं होती है। इसी के लिए हम सुखायु पर विशेष रूप से बनाई गयी औषधियों को इस्तेमाल करते हैं।

पंचकर्म

शरीर में बढे हुए दोष, मांस-पेशियों व शरीर की संधियों में जब जमा हो जाते हैं तो ये शरीर को विकृत कर देते हैं। इन्हीं विकारों को शरीर में से निकालने के लिए पंचकर्म पद्धति का इस्तेमाल करते हैं। जिसमें ये विषैले तत्व निकाल कर शरीर को शुद्ध करते हैं।

योग

बिना योग के रीढ़ की हड्डी को अपनी प्राकृतिक अवस्था में नहीं लाया जा सकता है। इसके लिए हम आपकी रीढ़ की हड्डी की दिक्कत के अनुसार “विशेषज्ञों” के द्वारा विशेष योग आसनों द्वारा चीज़ों को सामान्य करते हैं।

दर्द से दोस्ती क्यों

जब दर्द के कारण का इलाज़ संभव है!! 

About Sukhayu Ayurved

Sukhayu Ayurved is a prime institution of Ayurveda, known for the treatment of different ailments of the spine and nervous system. The main aim of Ayurveda treatment is to ensure complete “eradication” of problem which helps in restoration of the health.

Clinic Address

Sukhayu Ayurved
9/628, Sector-9
Chitrakoot, Vaishali Nagar
Jaipur-21 

Hospital Address

Sukhayu Ayurved
1320, Omaxe City, 
Phase II, Ajmer Road
Jaipur -26

Phone: 9050802060


Facebook


Twitter


Youtube


Whatsapp


Linkedin


Instagram